अर्जुन अटवाल की नजरें विनधैम चैंपियनशिप में 10 साल बाद फिर खिताब जीतने पर

By भाषा | Published: August 11, 2020 04:13 PM2020-08-11T16:13:42+5:302020-08-11T16:13:42+5:30

अटवाल को इस साल प्रायोजक की छूट पर 13 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है...

Rejuvenated Arjun Atwal returns to Wyndham where he won 10 years ago | अर्जुन अटवाल की नजरें विनधैम चैंपियनशिप में 10 साल बाद फिर खिताब जीतने पर

अर्जुन अटवाल की नजरें विनधैम चैंपियनशिप में 10 साल बाद फिर खिताब जीतने पर

भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल की विनधैम चैंपियनशिप में 10 साल पहले खिताब जीतने की यादें अब भी ताजा हैं और वह इस हफ्ते होने वाले टूर्नामेंट में एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।

यूरोपीय चैंपियनशिप टूर (2002) पर जीतने दर्ज करने वाले पहले भारतीय और कोर्न फैरी टूर (तत्कालीन नेशनवाइड टूर, 2008 में) में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय अटवाल 2010 में विनधैम चैंपियनशिप जीतकर पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय बने थे। वह 2003 में एशियाई टूर में 10 लाख डॉलर की इनामी राशि के आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय बने थे और 2004 में पीजीए टूर कार्ड हासिल करने वाले भी पहले भारतीय थे।

अटवाल को 50 बरस को होने में तीन साल हैं लेकिन अटवाल नई चुनौती के लिए तैयार हैं और वह है 50 साल से अधिक का चैंपियन्स टूर। अटवाल ने कहा, ‘‘मैं चैंपियन्स टूर पर जीत दर्ज करने वाला भी पहला भारतीय बनना चाहता हूं।’’

अटवाल 2010 में विनधैम में सोमवार को होने वाले क्वालीफायर के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचे थे और बाद में खिताब जीता था जो पीजीए टूर पर कभी कभार की देखने को मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (विनधैम चैंपियनशिप जीतना) शानदार था।’’

Web Title: Rejuvenated Arjun Atwal returns to Wyndham where he won 10 years ago

गोल्फ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे