इन 5 तरह से त्वचा की देखभाल कर पुरुष भी पा सकतें है गर्मियों में फ्रेश लुक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2019 09:54 IST2019-04-22T09:54:12+5:302019-04-22T09:54:12+5:30

महिलाओं की तरह ही मर्दों को भी स्किन केयर टिप्स की सख्त जरूरत होती है। उनकी स्किन भले ही महिलाओं की तुलना भी अधिक संवेदनशील नहीं होती लेकिन गर्मी में सूरज की तपती हुई धूप से वे भी बच नहीं पाते हैं।

ऐसे में उनकी त्वचा को भी देखभाल की सख्त जरूरत होती है। यहां हम मर्दों के लिए 4 स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं जो गर्मी के मौसम में फॉलो करने पर उन्हें फ्रेश और हेल्दी त्वचा देंगे।

1) फेस वॉश ना भूलें: अगर आप स्किन केयर को लेकर आलसी हैं और सोचते हैं कि एक दिन के गैप पर चेहरा धोने से काम चल जाएगा, तो आप गलत हैं। गर्मी के मौसम में चेहरे पर सूरज की धूप से होने वाली टैनिंग के डैमेज से लेकर पसीने के साथ चेहरे पर चिपकने वाली धूल मिट्टी, सभी को हटाने की जरूरत होती है। इसलिए रोजाना फेस वॉश करें। मुमकिन हो तो दिन में दो बार करें।

2) फेस वाइप्स का इस्तेमाल करें: गर्मी में धूप में घूमते हुए चेहरे पर पसीना और फिर धूल मिट्टी का जमना कॉमन बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए है थोड़ी देर में फेस वॉश करना भी मुमकिन नहीं। ऐसे में फेस वाइप्स आपकी सहायता करेंगे। गर्मी के मौसम में हर समय अपने पास फेस वाइप्स रखें।

3) चेहरा कवर करें: अगर आप रोजाना टू-व्हीलर से ट्रेवल करते हैं तो अपना चेरा कॉटन के कपड़े से कवर करना ना भूलें। कॉटन का कपड़ा ही इस काम के लिए बेस्ट होता है। यह गर्म हवा को सीधा चेहरे पर गिरने से बचाता है और यदि गर्मी से चेहरे पर पसीना आए तो उसे भी सोख लेता है।

4) खूब पानी पियें: सिर्फ चेहरे पर महंगे प्रोडक्ट्स लगाने से ही अच्छी त्वचा नहीं मिलती अहि। इसलिए लिए त्वचा अको अन्दर से हेल्दी बनाना भी जरूरी है। त्वचा के रूख और बेजान होने का सबसे बड़ा कारण होता है नमी की कमी। इसके लिए खून पानी पिएं। ये त्वचा को अन्दर से हाइड्रेट कर नेचुरल चमक प्रदान करेगा।

















