Stock Market Update: शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी

By संदीप दाहिमा | Updated: August 24, 2023 14:17 IST2023-08-24T14:15:12+5:302023-08-24T14:17:03+5:30

Next

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333.95 अंक चढ़कर 65,767.25 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 19,545.65 पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त हुई।

दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।