लाइव न्यूज़ :

Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट गहराने से निवेशकों को 86742 करोड़ की चपत, बाजार 778 अंक लुढ़का, जानें सोना, चांदी, तेल और रुपया का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 02, 2022 6:57 PM

Open in App
1 / 7
रूस और यूक्रेन के बीच गहराते संकट के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को 86,742 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
2 / 7
वैश्विक बाजारों में गिरावट के साथ तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 प्रतिशत लुढ़ककर 55,468.90 अंक पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 86,741.74 करोड़ रुपये घटकर 2,51,52,303.35 करोड़ रुपये पर आ गया।
3 / 7
बाजार विश्वेषकों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई तीव्र गिरावट, विदेशी निवेशकों के बिकवाल बने रहने और लचर वृहद-आर्थिक आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर स्तर पर हुई और दिन में यह करीब 1,200 अंक तक लुढ़क गया था। एनएसई का निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 16,605.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में मारुति सुजुकी को सर्वाधिक छह प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा।
4 / 7
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और शंघाई के सूचकांक घाटे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार लाभ में रहा। यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में मिला-जुला रुख देखने को मिला। यूक्रेन पर रूस के हमले तेज होने के साथ बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 5.09 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 110.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसा कमजोर होकर 75.71 रुपये के भाव पर आ गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों का बिकवाली रुख बरकरार है। 
5 / 7
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया। सोने की कीमत 1,202 रुपये उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गयी। बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के दाम में मजबूती आयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह कहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
6 / 7
पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस रही। इस गिररावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड प्रतिफल का बढ़ना था।’’
7 / 7
यूरोप में फरवरी महीने में मुद्रास्फीति बढ़कर रिकार्ड 5.8 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह लगातार चौथा महीना है जब मुद्रास्फीति रिकॉर्ड स्तर पर रही। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने बुधवार को बताया कि यूरो मुद्रा के चलन वाले 19 देशों में उपभोक्ता मूल्य में फरवरी में सालाना आधार पर 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।
टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादशेयर बाजारसोने का भावचांदी के भावइकॉनोमीसकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)मुद्रास्फीतिअमेरिकाजर्मनीफ़्रांस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वArvind Kejriwal's Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी की आई 'अनुचित' टिप्पणी, भारत ने लगाई लताड़

विश्वMoscow concert attack: मरने वालों की संख्या 93, 11 लोगों को हिरासत में लिया, 145 घायल, पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की

कारोबारGold Price Today, 23 March 2024: होली पर गिरा सोने का भाव, ₹50,240 तोला पहुंचा, जानें अपने शहर का सोने का भाव

विश्वMoscow Terror Attack: ISIS के आतंकी हमले से मॉस्को में बिछी लाशें, कॉन्सर्ट हॉल में भीषण गोलीबारी में 100 से ज्यादा लोग घायल

कारोबारGold Price Today, 22 March 2024: होली पर फिसला सोना पहुंचा 50 हजार तोला, जानें अपने शहर का सोने का भाव

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारMoscow concert attack: अंधाधुंध गोलीबारी में मृतकों की संख्या 115, हमलावरों ने समारोह स्थल में आग लगाई, 11 अरेस्ट

कारोबारOnion Exports: प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ाया, केवल मित्र देशों को देंगे

कारोबारElectoral Bonds data case: 41 कंपनियों ने भाजपा को 2471 करोड़ रुपये दिए और 1698 करोड़ छापों के बाद!, चुनावी बॉण्ड योजना को चुनौती देने वाले वकील प्रशांत भूषण का दावा

कारोबारKia India: वाहन खरीदना हो तो जल्दी करें, 10 दिन के बाद लगेंगे झटके, ये कंपनी 1 अप्रैल से कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

कारोबारZomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन मॉडल से रचाई शादी, देखें विदेशी दुल्हनिया की तस्वीरें