Kia India: वाहन खरीदना हो तो जल्दी करें, 10 दिन के बाद लगेंगे झटके, ये कंपनी 1 अप्रैल से कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2024 03:01 PM2024-03-22T15:01:50+5:302024-03-22T15:03:10+5:30

Vehicle company Kia India: वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है।

Automobile company Kia India will increase prices of its vehicles by up to 3 percent from April 1-2024 | Kia India: वाहन खरीदना हो तो जल्दी करें, 10 दिन के बाद लगेंगे झटके, ये कंपनी 1 अप्रैल से कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

file photo

Highlightsसाल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास कर रही है।किआ अबतक भारत और विदेशी बाजारों में 11.6 लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। 

Vehicle company Kia India: वाहन कंपनी किआ इंडिया एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है।

कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में किआ इंडिया के भारत में प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, “हालांकि, जिंस कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण हम आंशिक मूल्यवृद्धि लागू करने के लिए मजबूर हैं।” किआ अबतक भारत और विदेशी बाजारों में 11.6 लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। 

Web Title: Automobile company Kia India will increase prices of its vehicles by up to 3 percent from April 1-2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kia India