New Rules January 2024: 1 जनवरी 2024 से बदल गए ये 6 नियम, सीधा असर आपकी जेब पर!
By संदीप दाहिमा | Updated: January 1, 2024 14:50 IST2024-01-01T14:50:08+5:302024-01-01T14:50:08+5:30

आधार कार्ड में मुफ्त में विवरण में परिवर्तन की आखरी तारीख 31 दिसंबर थी, अब आधार कार्ड विवरण में बदलाव के लिए 50 रूपए देने होंगे।

साल के पहले महीने जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं, इसमें गणतंत्र दिवस समेत कई छुट्टियां शामिल हैं। (file photo)

जो लोग अभी तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब बिलेटेड रिटर्न दाखिल करने का विकल्प नहीं होगा। (File Photo)

बीमा कंपनिया को आज से ग्राहकों को सूचना पत्र देना अनिवार्य होगा, इसमें बीमा से संबंधित जानकारियां सरल शब्दों में होंगी।

UPI आईडी होगी बंद अगर कोई ग्राहक अपनी UPI आईडी से एक साल तक कोई लेन देन नहीं करता है तो वो यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी।

खबरों की माने तो नए साल में जीएसटी दर 8% से बढ़कर 9% हो जाएगी, मगर अभी तक ऐसा आधिरिक बयान नहीं आया है।

















