आईटी,ऑटो शेयर चमके, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा

By संदीप दाहिमा | Updated: June 27, 2023 10:49 IST2023-06-27T10:47:52+5:302023-06-27T10:49:36+5:30

Next

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई। इस दौरान एचडीएफसी के दोनों शेयरों, इंफोसिस और एमएंडएम जैसे बड़े शेयरों से बाजार को समर्थन मिला।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 235.52 अंक चढ़कर 63,205.52 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 72.4 अंक बढ़कर 18,763.60 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और आईटीसी में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत चढ़कर 74.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 409.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 9.37 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 62,970 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 25.70 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,691.20 पर बंद हुआ।