Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, 22 मई 2023 सोने का भाव
By संदीप दाहिमा | Updated: May 22, 2023 17:48 IST2023-05-22T17:44:42+5:302023-05-22T17:48:18+5:30

कमजोर वैश्चिक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,978 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 23.87 डॉलर प्रति औंस रह गई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोमवार को सोना एशियाई कारोबारी घंटों में कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि बाजार को आगे की दिशा की तलाश थी, वहीं कारोबारी अमेरिकी ऋण सीमा संबंधी वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे थे।’’

आज 22 मई को सोना 120 रुपये टूटा और चांदी 500 रुपये लुढ़की।

















