Khufiya Teaser: तब्बू की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' का टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

By संदीप दाहिमा | Updated: September 14, 2023 21:55 IST2023-09-14T21:51:52+5:302023-09-14T21:55:53+5:30

Next

Khufiya Teaser: विशाल भारद्वाज की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' का टीजर जारी हो गया है।

फिल्म 'खुफिया' में तब्बू के साथ एक्टर अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल निभा रहे हैं।

टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है।

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 05 अक्टूबर को रिलीज होगी।

एक्ट्रेस तब्बू समेत अली फजल और वामिका गब्बी ने Khufiya का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।