तस्वीरें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने &TV डांस शो के सेट पर किया फिल्म का प्रमोशन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 16, 2018 14:25 IST2018-03-16T14:25:29+5:302018-03-16T14:25:29+5:30

आज ही टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म के गाने का नया लुक सामने आया है।

जी हाँ इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' पर डांस करती नजर आएंगी।

फिल्म अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म एक्शन जबरदस्त हैं।

बता दें फिल्म बागी 2 टाइगर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी का ही सीक्वेल है।

फैंस को जानकर इस बात की खुशी होगी कि मेकर्स ने बागी 3 बनाने को लेकर घोषणा कर दी है।

फिल्म बागी 3 की शूटिंग इस साल अंत में शुरू कर दी जाएगी।

टाइगर और दिशा दोनों हाई फेवर ..डांस का नया तेवर के सेट पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आए।

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ काफी कूल अंदाज में नजर आए।

















