1 / 2फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 6 जनवरी 2022 को सिनेमाघरो मे रिलीज होने के लिए तैयार है। भंसाली प्रोडक्सन ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की तारीख साझा की।2 / 2फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कहानी है मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाने वाली एक दिलेर औरत की जिसकी पहुच मुंबई के उस वक्त के डॉन करिम लाला तक थी। यह कहानी गुजरात की एक भोली सी लड़की के माफिया क्वीन गंगूबाई काठीयावाड़ी बनने तक की है। इस फिल्म मे गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं आलिया भट्ट। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मे करीम लाला का अहम किरदार अजय देवगन निभाएंगे। डॉन करीम लाला को गंगूबाई काठियावाड़ी ने राखी बांध कर अपना भाई बना लिया था।