फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर में अलग ही अवतार में नजर आईं तापसी पन्नू, देखें ये Photos
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2020 16:36 IST2020-01-31T16:36:10+5:302020-01-31T16:36:10+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

इस फिल्म में तापसी पन्नू का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा।

तापसी पन्नू की यह फिल्म संदेश देती है कि एक थप्पड़ छोटी बात नहीं होती है। ट्रेलर में यह दिखाया गया कि कैसे एक थप्पड़ शादी-शुदा कपल की पूरी जिंदगी बदल देता है।

फिल्म 'थप्पड़' का यह ट्रेलर एक बातचीत से शुरू होता है, जिसमें एक्ट्रेस से पूछा जाता है कि क्या उनका कोई अफेयर था या आपका कोई अफेयर था। जब एक्ट्रेस ने मना किया तो उनसे पूछा गया कि उन्हें थप्पड़ क्यों मारा गया है। इस पर तापसी पन्नू ने जवाब दिया कि केवल एक थप्पड़ था, लेकिन नहीं मार सकता।

इस थप्पड़ के बाद शुरू होती है कहानी, जिसमें तापसी पन्नू और उनके पति खुशहाल जिंदगी जीते नजर आ रहे हैं, लेकिन एक पार्टी के दौरान एक्ट्रेस के पति उन्हें थप्पड़ मार देते हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी ही बदल देता है।

एक्ट्रेस तापसी (Taapsee Pannu) ने न केवल एक जबरदस्त किरदार निभाया है, बल्कि अपनी फिल्म के जरिए लोगों को संदेश भी दिया है।

फिल्म में तापसी के अलावा पवेल गुलाटी, रत्ना पाठक शाह, तनवी आजमी, दिया मिर्जा, मानव कौल और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है, जो सीरियस मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म आर्टिकल 15 थी। यह फिल्म इसी साल 28 फरवरी को रिलीज हो रही है।

















