रणवीर सिंह के साथ तस्वीर हो रही वायरल, जानें कौन है ये सुपरवुमन
By ललित कुमार | Updated: April 3, 2019 08:50 IST2019-04-02T17:30:09+5:302019-04-03T08:50:45+5:30

यूट्यूब सेंसेशन, कॉमेडियन, टीवी होस्ट और सुपरवुमन लिली सिंह ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं लिली को रणवीर सिंह अपनी तरह ही क्रेजी भी लगते हैं।

इस तस्वीर के अलावा रणवीर और लिली के रैप करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

लिली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "20 मिनट की इस मुलाकात में रणवीर सिंह ने उन्हें जीवनभर के प्रभावित किया है और यह आदमी काफी उर्जवान है और उनसे मिलने के 1 सेकंड बाद हम एक सर्किल में ब्रूनो मार्स के लिए नाच रहे थे। 5 मिनट बाद उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, बार को क्लियर कराया और मेरे साथ जम्प करने लगे। इससे पहले मुझे नहीं पता था की पार्टी कैसे की जाती है। लेकिन अब मुझे सीखने की जरूरत नहीं है।"

रणवीर सिंह इस वीडियो में लिली के साथ अपनी फिल्म 'गली बॉय' का रैप करते नजर आ रहे हैं।

यूट्यूब पर लिली के 1.4 करोड़ फॉलोवर हैं और इंस्टाग्राम पर 8.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अधिक भुगतान वाले यूट्यूब सितारों की सूची में दसवें स्थान पर थी।

लिली का नाम मनोरंजन श्रेणी में 2017 फोर्ब्स की शीर्ष इन्फ्लुएंसर्स सूची में पहले स्थान पर रखा गया था।

लिली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, फैंस के बीच लिली अपनी बोल्ड तस्वीरों का तड़का लगाती रहती हैं।



















