Lions Gold Awards: जाह्नवी, समेत इस इन स्टार्स ने कुछ इस अंदाज में बरपाया कहर, देखें तस्वीरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 18, 2019 16:23 IST2019-01-18T16:23:54+5:302019-01-18T16:23:54+5:30

Next

25 वें एसओएल लायंस गोल्ड अवार्ड्स मुंबई में आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में संगीत, फिल्म से लेकर टेलीविजन, खेल, चिकित्सा और मनोरंजन आदि क्षेत्र के असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस शो में स्टाइलिश लुक में विक्की कौशल पहुंचे थे

अभिनेता आयूष शर्ना को पुरस्कार से नवाजा गया

जाह्नवी कपूर एक दम नए लुक में नजर आईं, हर किसी की निगाह उन पर रही

इन स्टार्स में हर कोई अपने अनुसार चमचमाती रात के लिए तैयार हो कर आया।

मौनी यहां ब्लैक साड़ी में पहुंची थीं

नीना गुप्ता इस एज में भी कहर ढाती नजर आईं

बिग बॉस विजेता दीपिता कक्कड़ और जौनिफन ने भी अपने जलवे बिखेरे

स खास मौके में एक बार फिर जाह्नवी कपूर ने हर किसी का लाइम टाइम चुरा लिया है।

वह एक दम अलग ही लुक में नजर आ रही है। उनक लुक की बात करें तो वह इंडो वेस्र्न ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने

सोनू निगम और आदित्य नारायण भी इस आवार्ड में पहुंचे थे