एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
By संदीप दाहिमा | Updated: October 29, 2022 21:47 IST2022-10-29T21:41:18+5:302022-10-29T21:47:04+5:30

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने शनिवार को कहा कि उनमें मायोसाइटिस नामक बीमारी का पता चला है। अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘यशोदा’ के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए अपने प्रशंसकों को शुक्रिया कहते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बात की। सामंथा ने लिखा, ‘‘यशोदा के ट्रेलर पर आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी।

यह प्यार और जुड़ाव है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती हूं और जो मुझे जीवन में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है।’’ मायोसाइटिस को एक ऑटोइम्यून स्थिति माना जाता है जिसमें शरीर की मांसपेशियों पर बेहद असर पड़ता है। इसके सामान्य लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, थकान, खाने-पीने में परेशानी और सांस लेने में कठिनाई होती है।

सामंथा ने अस्पताल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुछ महीने पहले मुझे मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी पता चला था। मैं इससे छुटकारा पाने के बाद इस बारे में जानकारी साझा करने की उम्मीद कर रही थी।

लेकिन इसमें मेरी अपेक्षा से थोड़ा अधिक समय लग रहा है।’’ सामंथा (35) ने कहा कि उनके डॉक्टरों को भरोसा है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन में अच्छे और बुरे दिन रहे हैं...शारीरिक और भावनात्मक रूप से...और यहां तक कि जब ऐसा लगता है कि मैं एक और दिन नहीं गुजार सकती, तो किसी तरह वह पल भी बीत जाता है। मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं।

यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’ अभिनेत्री सामंथा की फिल्म ‘यशोदा’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्मकार जोड़ी हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्शन थ्रिलर फिल्म पांच भाषाओं- तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी।'

















