1 / 6Salman Khan Welcome Ganpati Bappa: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। 2 / 6सलमान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पूरे परिवार के साथ गणपति बाप्पा की आरती कर रहे हैं।3 / 6वीडियो में सलमान आरती करते हैं फिर उसकी मां सलमा और पिता सलीम खान आरती करते हैं। 4 / 6भाई सोहेल, अरबाज और बहन अलवीरा, अर्पिता और कई करीबी बारी-बारी आरती करते नजर आते हैं। 5 / 6इसमें बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने बच्चों के साथ आरती करते नजर आते हैं। 6 / 6वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 2.4 मिलियन लाइक्स आ गए हैं।