1 / 8टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का ग्रैंड प्रीमियर कल यानि 4 सितम्बर को गोवा में लॉन्च किया जा है।2 / 8इस दौरान सलमान खान धमाकेदार परफॉरमेंस देते हुए नजर आए...3 / 8हर बार बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत लोनावला में होती है लेकिन इस बार मेकर्स ने शो का ग्रैंड प्रीमियर गोवा में रखा है।4 / 8बता दें इस बार बिग बॉस के घर को गोवा में बनाया गया है।5 / 8ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने पानी के बीच बोट में आते हुए खतरनाक एंट्री की। 6 / 8इसके बाद सलमान ने स्टेज पर अपनी फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' के फेमस गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। 7 / 8बिग बॉस सीजन 12 की पहली जोड़ी हैं कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष।8 / 8बता दें कि इस बार बिग बॉस सीजन- 12 की शुरुआत 16 सितम्बर से होगी।