एवलिन शर्मा 'साहो' में धमाल मचाने को हैं तैयार, इससे पहले देखें लेटेस्ट इंस्टा Photos
By ललित कुमार | Updated: August 11, 2019 11:36 IST2019-08-11T11:36:57+5:302019-08-11T11:36:57+5:30

प्रभाष और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज़ कर दिया गया है, ट्रेलर रिलीज़ पहले जर्मन इंडियन मॉडल एवलिन शर्मा का भी फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर आउट कर दिया गया है।

एवलिन शर्मा भी इस फिल्म 'साहो' में अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी।

एवलिन ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर एक के बाद एक साथ कई सारी पिक्स शेयर की हैं।

इन सभी तस्वीरों में एवलिन हमेशा की तरह डैशिंग और स्टाइलिश अंदाज में अपनी अदाओं का तड़का लगाती दिख रही हैं।

एवलिन की इस फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, चंकी पांडेय, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

एवलिन आखिरी बार फिल्म 'किस्सेबाज' में दिखाई दी थीं।

एवलिन ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विथ लव' से की थी।

एवलिन को बॉलीवुड में असली पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से मिली थी।

















