1 / 6एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म रुस्लान का टीजर आज रिलीज हो गया है।2 / 6टीजर में आयुष शर्मा जमकर एक्शन कर रहे हैं और हॉलीवुड स्टाइल में दुश्मनों को धूल चटा रहे हैं।3 / 6टीजर में कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं जैसे जहीर इकबाल, सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे और जगदीप बाबू।4 / 6आयुष शर्मा ने फिल्म रुस्लान का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।5 / 6फिल्म Ruslaan 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।6 / 6टीजर के शुरुआत में आयुष शर्मा हाथ में गिटार लिए नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही फाइट सीन्स शुरू होते हैं आयुष बंदूक और कुल्हाड़ी से लड़ते नजर आते हैं।