1 / 11हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने मशहूर डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के रैंप वॉक की। इस इवेंट के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मौजूद रहे है। नीचें की स्लाइड्स में देखें किस किस ने की रैंप वॉक।2 / 11मांग में सिन्दूर, कानों में झुमके और बेहद ग्लैमरस अवतार के साथ रैंप वॉक के दौरान सोनम कपूर आईं नजर3 / 11फरहान अख्तर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव रैंप वॉक करती दिखीं4 / 11अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं5 / 11करण जौहर ने भी इस दौरान की रैंप वॉक6 / 11बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव हाल ही में फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड में थीं।7 / 11प्रीति जिंटा का ब्लैक अवतार ने लूटा दर्शकों का दिल8 / 11मशहूर डिज़ाइनर अबू जानी, संदीप खोसला, सोनम कपूर और श्वेता बच्चन9 / 11शनाया कपूर अपनी मां महीप कपूर के साथ बतौर गेस्ट आईं नजर10 / 11ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी इस दौरन दिखीं11 / 11सुनील ग्रोवर