Photos: 'गेम ओवर' के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू का गॉर्जियस लुक आया नजर
By ललित कुमार | Updated: June 4, 2019 13:12 IST2019-06-04T13:12:27+5:302019-06-04T13:12:27+5:30

हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, इसके बाद तापसी अब इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं।

तापसी पन्नू 3 जून को फिल्म 'गेम ओवर' का प्रमोशन करती हुई जुहू में नजर आईं।

इस दौरान तापसी का ग्रीन शर्ट और येलो पेंट में नजर आईं, जिसमे वो काफी आकर्षक लग रही हैं।

तापसी की यह फिल्म 'हिंदी', 'तामिल' और 'तेलुगु' भाषा में रिलीज़ की जाएगी।

अश्विन सरवनन के निर्देशन में बनी तापसी की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।

तापसी के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती भी अहम किरदार में हैं।

यह फिल्म 14 जून को रिलीज़ हो रही है।

















