मालविका मोहनन इस डिसेंट लुक के साथ आईं नजर, कैमरा देखते ही दिए जमकर पोज
By ललित कुमार | Updated: May 13, 2019 13:09 IST2019-05-13T13:09:06+5:302019-05-13T13:09:06+5:30

साउथ की फेमस एक्ट्रेस मालविका मोहनन इस साल रिलीज़ हुई फिल्म 'Petta' को लेकर काफी चर्चा में रही थीं।

इस फिल्म में मालविका साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अपोजिट नजर आईं थी।

अब हाल ही में मालविका मोहनन मुंबई के जुहू में स्टाइलिश लुक के साथ स्पॉट हुई, इस दौरान मालविका ने जमकर पोज भी दिए।

मालविका ने पहली बार बॉलीवुड में फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नजर आईं थी।

इस फिल्म से मालविका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मालविका के साथ इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में थे।

मालविका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई साउथ की फिल्म 'Pattam Pole' से की थी।

















