पलक तिवारी की इंस्टाग्राम पिक्स पर यूजर्स ने कहा 'बोटॉक्स लिप्स', मिला मुह तोड़ जवाब
By ललित कुमार | Updated: April 24, 2018 16:44 IST2018-04-24T16:44:40+5:302018-04-24T16:44:40+5:30

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

हाल ही में पलक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।

इसके बाद कई यूजर्स ने उनके होंठों को लेकर मजाक बनाना शुरू कर दिया।

कई यूजर्स ने कहा, लिप सर्जरी करवाई है और वे भद्दी नजर आ रही है।

इसके बाद पलक ने सभी यूजर्स को मुह तोड़ जवाब दिया है।

पलक ने कैप्शन में लिखा, 'मैं केवल 17 साल की हूं। दुनिया मुझे कैसे पसंद करती है या पसंद कर सकती है

इस बात पर मुझे विश्वास नहीं। मैम, आपके द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।

इस तरह के आरोप लगाना आजकल फैशन और ट्रेंड बन गया है। मैं इन सब चीजों के लिए नहीं बनी हूं मैम।

आपको हताश करने के लिए माफी चाहूंगी, शुभरात्रि और ढेर सारी शुभकामनाएं।




















