फवाद खान बर्थडे स्पेशल: जब बॉलीवुड में इस फिल्म को लेकर बैन हुए थे फवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2018 12:45 PM2018-11-29T12:45:11+5:302018-11-29T12:45:11+5:30

Next

जिंदगी गुलजार है... इन लाइनों को सुनते ही जिसको चेहरा सबसे पहले सामने आता है वो है पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता फवाद खान।

सिंगर, एक्टर और स्टाइल आइकॉन के रूप में उभरने वाले फवाद खान ने बहुत ही कम समय में कामयाबी और शोहरत की ऊंचाइयों को छुआ है।

29 नवंबर 1981 को जन्में फवाद का पूरा नाम फवाद अफजल खान है। वहीं, छोटे पर्दे के शो जिंदगी गुलजार है से भारत में हर किसी के दिलों में घर में आज वह राज कर रहे हैं।

फवाद खान की फीमेल फैन की लिस्ट सबसे लंबी है, वो एक वक्त ऐसा भी था जब अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था।

महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त सदफ खान को प्रपोज किया था , इसके बाद 8 साल तक अफेयर चलने के बाद उन्होंने 2005 में सदफ से शादी कर ली थी। फिलहाल उनके 2 बच्चे भी हैं।

2014 में फवाद खान ने सोनम कपूर के साथ फिल्म खूबसूरत के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसका ही एक रूप था कि इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ के वक़्त इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से एमएनएस ने फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी दी थी।

2016 में आई फिल्म कपूर एंड संस के बाद के उनकी बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं आई है। इसका कारण है कि भारत नें पाकिस्तानी सितारों को बैन कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के किसी प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं। ऐसे में फवाद के बॉलीवुड के फैंस उनको एक बार फिर से पर्दे पर देखने को बेकरार जरूर हैं।