viral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 18, 2024 11:33 AM2024-05-18T11:33:51+5:302024-05-18T11:35:00+5:30

पाकिस्तान में लड़कियों का अपहरण करके शादी करने की घटनाएं आम बात हो गई हैं। इस ज्यादती का सबसे ज्यादा शिकार हिंदू अल्पसंख्यक लड़कियां होती हैं।

viral video Uber driver tells woman he would kidnap her if they were in Pakistan | viral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया हैउबर ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे एक यात्री के साथ बातचीत कर रहा हैकैमरे पर रिकॉर्ड की गई पूरी घटना कनाडा की है

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक उबर ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे एक यात्री के साथ बातचीत कर रहा है। इस वीडियो में ड्राइवर ने मजाकिया लहजे में जो कुछ भी महिला यात्री से कहा है वो पाकिस्तान की सच्चाई और वहां महिलाओं की स्थिति बयां करता है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @crazyclipsonly द्वारा साझा किया गया वायरल वीडियो एक उबर ड्राइवर और एक यात्री के बीच हुई बातचीत का है। यात्री द्वारा कैमरे पर रिकॉर्ड की गई पूरी घटना कनाडा की है। उबर ड्राइवर यात्री को बताता है कि वह पाकिस्तान की तुलना में कनाडा में अधिक सुरक्षित है। बातचीत में उबर ड्राइवर ने महिला से कहा कि अगर वे पाकिस्तान में होते तो वह उनका अपहरण कर लेता।

महिला ने खुद ये वीडियो रिकॉर्ड किया है। उबर ड्राइवर कहता है कि पाकिस्तान में आपको हासिल करने का और कोई अन्य तरीका नहीं है। हालांकि ये वीडियो मजाकिया लहजे में बनाया गया है। साफ है कि उबर ड्राइवर महिला को धमकी नहीं दे रहा है। लेकिन फिर भी मजाक में ही सही इससे पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति और वहां की कानून व्यवस्था के बारे में समझा जा सकता है। 

यहां देखें वायरल उबर ड्राइवर वीडियो

बता दें कि पाकिस्तान में लड़कियों का अपहरण करके शादी करने की घटनाएं आम बात हो गई हैं। इस ज्यादती का सबसे ज्यादा शिकार हिंदू अल्पसंख्यक लड़कियां होती हैं। नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण, दोगुने उम्र के शादीशुदा आदमी के साथ जबरन शादी और जबरिया उनका धर्म बदलकर उन्हें मुस्लिम बनाने के कई मामले पाकिस्तान में सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लगभग एक हजार लड़कियों को मजबूरन इस्लाम धर्म स्वीकार करना पड़ता है। अधिकांश परिवर्तित लड़कियां सिंध प्रांत के गरीब हिंदू समुदाय से हैं। पाकिस्तान की 20.7 करोड़ आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 96 प्रतिशत है, जबकि हिंदू 2.1 प्रतिशत और ईसाई लगभग 1.6 प्रतिशत हैं।

Web Title: viral video Uber driver tells woman he would kidnap her if they were in Pakistan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे