Kyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

By आकाश चौरसिया | Published: May 18, 2024 10:46 AM2024-05-18T10:46:25+5:302024-05-18T11:10:31+5:30

किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्र पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को एडवाइजरी जारी की। इसके साथ ही उनसे कहा कि जहां भी हैं, वहीं पर रहे और बाहर न निकले। जरूरत पड़ने पर दूतावास के द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करें।

Kyrgyzstan Indian Embassy issued advisory after the attack on Pakistani students advised students not to go out | Kyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकिर्गिस्तान में लगातार विदेशी छात्रों पर हमले हो रहे हैंइसमें कई पाकिस्तानी छात्र घायल हो गएइसे देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, बाहर ना निकलने की दी सलाह

नई दिल्ली: किर्गिस्तान में हो रहे लगातार विदेशी छात्रों पर हमलों के बीच भारत की ओर से छात्रों को कहा गया है कि वे अपने घरों और रूप से बाहर न आएं। इसके साथ एडवाइजरी ऐसे समय में जारी हुई, जब अचानक से हुई हॉस्टल में कई पाकिस्तानी छात्र हिंसा का शिकार होने के कारण घायल हो गए। 

किर्गिस्तान में स्थित भारतीय राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए कहा, "हम छात्रों से लगातार बात कर रहे हैं। अभी स्थिति में थोड़ा सुधार और शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी गई है कि इस समय वे बाहर न निकलें और किसी भी प्रकार की घटना होने पर  दूतावास से तुरंत बात करें। उन्होंने कहा, "हमारा संपर्क नंबर 0555710041 है"।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "बिश्केक में भारतीय छात्रों के कुशलता की निगरानी की जा रही है। अब स्थिति कथित तौर पर शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की दृढ़ता से सलाह दें।" सामने आई सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में कहा गया कि तीन पाकिस्तानी छात्र हमले में मारे गए, दूसरी ओर किर्गिस्तान की सरकार ने कहा, अभी तक हमें किसी भी प्रकार की मृत्यु की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

पाकिस्तान दूतावास ने कहा कि 13 मई को किर्गिस्तान और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई का वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन वायरल होने के बाद मामला बढ़ गया। भीड़ ने बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को निशाना बनाया, जिनमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं।

पाकिस्तान के किर्गिस्तान वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अब तक, बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों और पाकिस्तानियों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के निजी आवास पर हमला किया गया है। छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं। पाकिस्तान से कई छात्रों को हल्की चोटें आने की खबरें हैं।" इसमें कहा गया है पाकिस्तानी छात्रों की कथित मौत और बलात्कार के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के बावजूद, अब तक हमें कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमलों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के राजदूत को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Web Title: Kyrgyzstan Indian Embassy issued advisory after the attack on Pakistani students advised students not to go out

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे