OTT Releases October: जी5 पर 6 अक्टूबर को रिलीज होगी 'गदर 2'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2023 19:20 IST2023-10-04T19:13:52+5:302023-10-04T19:20:44+5:30

Next

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ डिजिटल मीडिया मंच जी5 पर छह अक्टूबर को रिलीज होगी।

जी5 ने बुधवार को यह घोषणा की। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ में सनी देओल ने वर्ष 2001 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में तारा सिंह के अपने लोकप्रिय किरदार को दोहराया है।

'गदर 2' का निर्माण जी स्टूडियो ने किया है। फिल्म में अमीषा पटेल ने सकीना और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत का किरदार निभाया है।

जी5 ने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ दो दिन में जी5 पर आ रही है! जी5 पर ‘गदर 2’।

'गदर 2' में मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा और सिमरत कौर जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।