Mrs Chatterjee vs Norway BOX Collection day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’की हालत खराब, छठे दिन महज इतना रहा कलेक्शन

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: March 23, 2023 15:11 IST2023-03-23T15:04:13+5:302023-03-23T15:11:18+5:30

Next

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। (फोटो: इंस्टाग्राम)

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नही मिल रहा। (फोटो: इंस्टाग्राम)

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने अपने पहले तीन दिनों में 6.42 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई। (फोटो: इंस्टाग्राम)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को महेज 1.27 करोड़ रुपयों की कमाई की।

इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 9.69 करोड़ रुपये हो गया हैं।

आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमे एक माँ अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए नॉर्वे सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। (फोटो: इंस्टाग्राम)