1 / 9शनिवार को दबंग भाई जान पुणे पंहुचे। यहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। 2 / 9पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी के छत्रपति स्टेडियम में शनिवार की रात बॉलीवुड कलाकारों के नाम रही।3 / 9शो से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने मराठी में बात करके सबको चौंका दिया। 4 / 9सलमान ने कहा, ''मला एक कॉफ़ी पाहिजे, अहो कोणाला सांगा ना, आणि हो लवकर। मला पुण्याला येऊन छान वाटते'5 / 9इस शो में कैटरीना कैफ, डेज़ी शाह, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। 6 / 9सलमान प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे देरी से पहुंचे थे। 7 / 9सलमान ने कहा, विदेशी जमीनों पर सफल टूर करने के बाद देश में दबंग टूर करने का फैसला लिया है।8 / 9बता दें कि सलमान खान इससे पहले दिल्ली में शो कर चुके हैं।9 / 9प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कैटरीना ने सलमान से माइक छीना तो सलमान ने कहा कि मेरी जिदंगी में ऐसा ही होता है।