1 / 8सलमान खान और कैटरिना कैफ इस समय अपनी फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने में जुट चुके हैं, हाल ही में दोनों स्टार्स ने बांद्रा में महबूब स्टूडियो में मीडिया से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की।2 / 8इस दौरान सलमान खान ब्लैक टी शर्ट और ग्रे पेंट में नजर आए, वहीं कैटरीना कैफ ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में दिखीं।3 / 8सलमान खान और कैटरीना की इस फिल्म 'भारत' का फैंस भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।4 / 8सलमान और कैटरीना की जोड़ी 'टाइगर जिंदा है' के बार एक बार फिर बड़े पर्दे नजर आएगी।5 / 8सलमान खान के फिल्म 'भारत' में जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के कई किरदार देखने को मिलेंगे।6 / 8कैटरीना फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के दौरान काफी जच रही हैं, साड़ी में उनका ट्रेडिशनल अवतार काफी स्टाइलिश है।7 / 8कैटरिना के साथ फिल्म में सलमान खान ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।8 / 8सलमान और कैटरीना की इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही जैसे कई किरदार मौजूद हैं।