करण टैकर के जन्मदिन पर जानें छोटे पर्दे से फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर तक का उनका सफर
By संदीप दाहिमा | Updated: May 11, 2019 16:23 IST2019-05-11T16:23:54+5:302019-05-11T16:23:54+5:30

करण टैकर का जन्म 11 मई 1986 को दिल्ली में हुआ था।

करण एक पंजाबी परिवार से हैं और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर चुके हैं।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल लव ने मिला दी जोड़ी से की थी जो काफी हिट रहा।

करण कई पॉपुलर सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है, रियलिटी शो हल्ला बोल, द वॉइस और नच बलिए सीजन 8 को भी होस्ट कर चुके हैं।

करण एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के साथ नजदीकियों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुके हैं।

करण ने खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दौर में वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं।

एक इंटरव्यू में करण ने बताया की 'एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे काम का ऑफर देते वक्त कहा था कि क्या मैं हार्ड काम करूंगा या स्मार्ट।'

अब करण फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएगें जिसमे वो एक निगेटिव किरदार निभाएंगे।

















