1 / 7अमिताभ बच्चन आमतौर पर लुक में ज्यादा बदलाव नहीं करते। लेकिन जब करते हैं तो शहंशाह कहलाते हैं।2 / 7झूम बराबर झूम में उनको देखकर सब चौंक गए थे। 18 बरस के युवा से ज्यादा फंकी लुक में अमिताभ नजर आए थे।3 / 7एक दो नहीं कई लोगों ने यह कहा कि पा देखते हुए उन्हें एक बार भी अमिताभ नहीं दिखे।4 / 7इसी साल रिलीज हुई 102 नॉट आउट में अमिताभ मेकअप रूम में 5-5 घंटे बिताते थे।5 / 7अमिताभ की आने वाली फिल्म थग्स ऑफ हिन्दुस्तान में वह 40 किलो का कॉस्ट्यूम पहने नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौर चमड़ों के कपड़े में पानी भरने से वजन और बढ़ जाता था।6 / 7बूम फिल्म अमिताभ को दखकर कई लोग चौंक गए थे।7 / 7अगर अमिताभ के अनोखे रूप देखकर आपको असल में वे कैसे दिखते हैं, यह जानना हो एक बार फिल्म युद्ध देखिए। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें अमिताभ ने बिल्कुल भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया था।