स्विट्जरलैंड में बचकानी हरकतें करती नजर आएं कृति सेनन, बहन नुपुर भी आईं नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 12, 2019 16:51 IST2019-12-12T16:51:33+5:302019-12-12T16:51:33+5:30

एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं

कृति अपनी छोटी बहन नुपुर सेनन के साथ यह वेकेशंस एन्जॉय कर रही हैं

मालूम हो कि हाल ही में कृति की फिल्म पानीपत रिलीज हुई है जिसमें वो अर्जुन कपूर के साथ नजर आईं

कृति ने अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं उनमें वो पर्पल कलर के स्वेटर के ऊपर नियॉन ग्रीन कलर की जैकेट पहने हैं

इसके साथ उन्होंने मंकी कैप और ग्लव्स भी पहने जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं।

फोटो में कृति जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं

कृति के साथ उनकी बहन नुपुर भी नजर आई हैं

















