1 / 7साउथ एक्टर कबीर दूहन सिंह इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग में व्यस्त है।2 / 7कबीर सिंह की कई तस्वीरें शूटिंग के सेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।3 / 7कबीर दूहन सिंह इस फिल्म 'बोले चूड़ियां' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।4 / 7कबीर सिंह के अलावा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव और तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में नजर आएंगे।5 / 7शम्स सिद्दीकी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म 'बोले चूड़ियां' का टीजर लॉन्च हो चुका है।6 / 7हरयाणा में जन्मे कबीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'जिल' से की थी।7 / 7कबीर सिंह 'अजित', 'डिक्टेटर', 'गरम', 'एंजेल', 'पैलवान' और 'कंचना 3' जैसी कई साउथ की फिल्मों में नजर आ चुके हैं।