1 / 2बिग बॉस द्वारा नॉमिनेशन प्रक्रिया मे इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा। बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया में घरवालों से कहा गया कि आज नॉमिनेशन में शमिता, प्रतीक और निशांत शामिल नहीं होंगे। और जंगलवासी जिस भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगे उसके नाम का कागज उन्हें जलाना होगा।2 / 2इस प्रक्रिया में सबसे पहले ईशान और मायशा ने अफसाना को नॉमिनेट किया। जिसके बाद अफसाना बेहद गुस्सा हो गई थी। हालांकि ईशान को डोनल को नॉमिनेट करना चाहते थे लेकिन मायशा की वजह से उन्होंने अफसाना का नाम लिया। इसके बाद बारी आई करण और तेजस्वी की, उन्होंने डोनल को नॉमिनेट किया।