Bholaa Movie Review: फिल्म 'भोला' को मिली इतनी रेटिंग, दर्शकों को पसंद आया अजय देवगन और तब्बू का एक्शन

By संदीप दाहिमा | Updated: March 30, 2023 22:30 IST2023-03-30T22:17:38+5:302023-03-30T22:30:45+5:30

Next

बॉलीवुड फिल्म 'भोला' आज रिलीज हो गई है, फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।

फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।

तरण आदर्श ने फिल्म को मास अपिलिंग बताया है और लिखा है #Bholaa MASS-APPEALING! Rating: 3.5 Stars।

आगे तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए लिखा की फिल्म शानदार एक्शन दृश्यों से भरी है और गायक रवि बसरूर के बैक ग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म में सोने पर सुहागा का काम किया है।

आगे उन्होंने फिल्म की खामियां बाताते हुए बताया की फिल्म का स्क्रीनप्ले और अच्छा बनाया जा सकता है।