1 / 8बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की इस फिल्म 'भारत' का इंतजार उनके फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म एक और नया गाना 'तुरपेया' आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 8इस गाने में सलमान नेवी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं, यूट्यूब पर इस गाने को महज कुछ घंटों में भी 2 लाख 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।3 / 8सलमान के नए गाने में नोरा फतेही के हॉट डांस मूव्स भी फैंस को खूब भा रहे हैं।4 / 8सलमान के साथ नोरा फतेही ने इस गाने में जमकर ठुमके लगाए हैं।5 / 8'तुरपेया' खाने को विशाल-शेखर ने कंपोज़ किया है, इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया है।6 / 8कैटरिना कैफ की भी इस गाने में झलक देखने को मिली।7 / 8बता दें सलमान और कैटरीना की यह फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज़ होगी।8 / 8सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं।