'Bharat' Song 'Aithey Aa': कैटरीना कैफ के ठुमकों के आगे फीके पड़े सलमान खान, म्यूजिक कर देगा थिरकने पर मजबूर
By ललित कुमार | Updated: May 9, 2019 15:32 IST2019-05-09T15:32:09+5:302019-05-09T15:32:09+5:30

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'भारत' का दूसरा गाना 'ऐथे आ' रिलीज हो गया है।

फैंस को काफी समय बाद कैटरीना कैफ और सलमान खान एक दूसरे के साथ इस गाने में जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

गाने में दोनो की जोड़ी बहुत ती रोमांटिक लग रही है। इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही फैंस के बीच धमाल कर दिया है।

गाने में कटरीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खुबसूरत नजर आ रहीं हैं तो वहीं सलमान ने काले रंग की शर्ट और पेंट पहनी हैं।

कहना गलत नहीं होगा कि ये सांग जितना सुनने में अच्छा है उतना ही देखने भी भी प्यारा है।

इससे कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'स्लो मोशन' और 'चाशनी' रिलीज हुआ था। 'स्लो मोशन' में सलमान दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे।

इस गाने को विशाल ददलानी, शेखर रावजियानी, नीति मोहन, कमाल खान और अकासा सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है।

इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है।

सलमान और कैटरीना की फिल्म 'भारत' 5 जून यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।


















