1 / 6अर्पिता खान शर्मा ने सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया।2 / 6अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गई।3 / 6अर्पिता के घर वापस आने को लेकर परिवार और पति आयुष बेहद ही खुश हैं। 4 / 6 इस दौरान की कुछ तस्वीरें आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। 5 / 66 / 6तस्वीरों में अर्पिता परिवार के साथ बाहर अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।