Anupamaa: अनुज गुस्से में कहेगा अनुपमा से ये बातें, छोटी अनु से आखरी मुलाकात करेंगे अनुज और अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Published: March 14, 2023 01:02 PM2023-03-14T13:02:52+5:302023-03-14T13:08:51+5:30
टीवी सीरियल अनुपमा में आपने देखा की माया कैसे छोटी अनु को अपने साथ ले जाती है और अनुज अपुपमा कुछ नहीं कर पाते हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)
इसके बाद वीडियो कॉल पर माया आखरी बात अनुज और अनुपमा को छोटी से मिलने का मौका देती है। (फोटो इंस्टाग्राम)
अनुज छोटी अनु के जाने का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराने वाला है। (फोटो इंस्टाग्राम)
अनुज अनुपमा से कहेगा की वो बिना लड़े कैसे हार मान गई है। (फोटो इंस्टाग्राम)
कैसे उसने माया को अपनी छोटी अनु को दे दिया और गुस्से से आकर अनुज कहेगा की उसके तीन बच्चे हैं, इसलिए तुम मेरा दर्द नहीं समझोगी। (फोटो इंस्टाग्राम)
खबरों की माने तो जल्दी ही अनुज और अनुपमा दूर हो सकते हैं सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है की शायद अनुज अनुपमा को तलाक देगा। (फोटो इंस्टाग्राम)