Rupali Ganguly: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने भाजपा ज्वाइन की, कहा- 'विकास के महायज्ञ में भाग लेना चाहिए'

By आकाश चौरसिया | Published: May 1, 2024 12:32 PM2024-05-01T12:32:13+5:302024-05-01T12:55:52+5:30

Rupali Ganguly: टीवी फेम मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, अनिल बलूनी भी मौजूद थे।

Rupali Ganguly: 'Anupama' fame Rupali Ganguly joined hands with BJP said One should participate in the Mahayagya of development | Rupali Ganguly: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने भाजपा ज्वाइन की, कहा- 'विकास के महायज्ञ में भाग लेना चाहिए'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने ज्वाइन की भाजपा उन्होंने कहा इस महायज्ञ में शामिल होना उनके लिए बड़ी उपलब्धिइस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी शामिल रहे

Rupali Ganguly: 'अनुपमा' में आने वाली मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने ज्वाइन करने के बाद कहा, "जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें भाग लेना चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही करूं और अच्छे से निभाऊं"। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, अनिल बलूनी भी मौजूद थे।    

 

आज भाजपा में ज्वाइन करने से पहले उन्होंने कल यानी मंगलवार अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। गौरतलब है कि उनका यह बर्थ-डे बीती 5 अप्रैल को था, जहां टीवी के कई सितारों ने भी शिरकत की थी। लिस्ट में शहरी शेख से लेकर सुंबुल तौकीर खान का नाम भी शामिल है। इस दौरान सामने आईं उनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं। इस पार्टी में उन्होंने अर्जुन बिजलानी को भी इनवाइट किया था। दोनों की दोस्ती 'रविवार विद स्टार परिवार' में हुई थी।

Web Title: Rupali Ganguly: 'Anupama' fame Rupali Ganguly joined hands with BJP said One should participate in the Mahayagya of development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे