1 / 8आज यानि 3 जून को अमिताभ और जया की शादी की सालगिराह है। ऐसे में अमिताभ शादी की फोटो शेयर करके एक सीक्रेट बताया है।2 / 8अमिताभ और जया की शादी को 47 साल हो चुके हैं। ऐसे में एक्टर ने शादी की एल्बम की कुछ फोटो फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।3 / 8इसके साथ ही अमिताभ ने शादी से जुड़ा एक सीक्रेट भी शेयर किया है4 / 8अमिताभ और जया की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।5 / 8उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने पूछा कि साथ में कौन-कौन जा रहा है। अमिताभ ने जवाब दिया, जया। उनके पिता ने जवाब दिया, जाने से पहले तुम्हें उससे शादी करनी पड़ेगी वर्ना मत जाओ...और अमिताभ बच्चन ने कहना मान लिया।6 / 8अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने काफी प्यार लुटाया है7 / 8जया काफी समय से पर्दे से दूर हैं। वह पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं8 / 8जबकि अमिताभ के पास फिल्मों की लाइन लगी है। जल्द अमिताभ की आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज होगी।