आमिर खान की बेटी इरा ने एक्टिंग में किया डेब्यू, पिता आमिर और किरण ऱॉव पृथ्वी थिएटर में आए नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 24, 2019 12:30 IST2019-05-24T12:30:11+5:302019-05-24T12:30:42+5:30

आमिर खान हाल ही में पृथ्वी थिएटर में नजर आए हैं

आमिर के साथ पत्नी किरण रॉव भी नजर आई हैं

किरण इस दौरान काफी सिंपल लुक में दिखी हैं

उन्होंने यहां मीडिया को पोज भी दिए

आमिर बेटी इरा के थिएटर को देखने गए थे

इरा ने पृथ्वी थिएटर नें पहली बार प्ले किया है

इस दौपृरान वह सिंपल लुक में नजर आई

इरा थिएटर के जरिए करियर की शुरुआत कर रही हैं

यहां इरा काफी खुशी भी नजर आई हैं

















