Maruti Suzuki ने मार्किट में उतारी नई Ciaz, कीमत होगी 9.97 लाख से शुरू

By ललित कुमार | Updated: March 29, 2019 09:25 IST2019-03-29T07:23:39+5:302019-03-29T09:25:38+5:30

Next

Maruti Suzuki ने अपने यूजर्स के लिए Ciaz का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।

साल 2018 में 50 हजार यूनिट बेचने के बाद मारुती ने इस कार में इन-हाउस डेवलेप 1.5 लीटर इंजन लगाया है।

मारुती कंपनी ने इस कार को होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना को टक्कर देने के लिए मार्किट में उतारा है।

इस नई Ciaz में 1.5 लीटर का DDiS 225 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है।

इसके अलावा Ciaz 1.3 लीटर के डीजल इंजन के मिलेगी, लेकिन यह नया इंजन इस कार के कुछ वैरियंट में होगा।

Ciaz का यह नया 1.5 लीटर डीजल इंजन 4000 आरपीएम के साथ 95 एचपी की पावर और 1500 से 2500 आरपीएम पर 225 एनएम का टॉर्क देगा।

इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और भी कई नए फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिलने वाले हैं।