लाइव न्यूज़ :

Sports Top Headlines: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच आज, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2018 7:11 AM

Sports Top Headlines: वेस्टइंडीज और भारत दोनों एक-एक मैच जीतकर इस वनडे सीरीज में बराबरी पर हैं, पढ़ें तमाम बड़ी खेल खबरें...

Open in App

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में आज मुंबई में आमने-सामने होंगी। यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और टीम इंडिया की कोशिश आज का मैच जीत अजेय बढ़त बनाने की होगी। इन सबके बीच मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम नहीं चुने जाने को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे आज

भारत सोमवार को यहां चौथे एकदिवसीय मैच में मजबूत प्रदर्शन कर रही वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगा तो उसकी नजरें अपनी अंतिम एकादश में ‘परफेक्ट’ संतुलन बनाने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम शनिवार को पुणे में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे पर यह उसकी पहली हार है। श्रृंखला अब भी 1-1 से बराबर चल रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

मयंक अग्रवाल के नहीं चुने जाने पर विवाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल को नहीं चुने जाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने मयंक को मौका नहीं दिये जाने को गलत बताया है। मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना गया था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर सिंह को कारण बताओ नोटिस

केन्द्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर सिंह को सुनवाई के लिए कागजात नहीं मुहैया करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि 'सांविधिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने' के लिए उन पर अधिकतम जुर्माना क्यों ना लगाया जाए। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत उस अधिकारी पर जुर्माने का प्रावधान है जो केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी के पद पर होता है। (पूरी खबर पढ़ें)

एश्ले नर्स क्यों मनाते हैं 'बाबाजी का ठुल्लू' अंदाज में जश्न?

वेस्टइंडीज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली के शतक के बावजूद भारत को पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में 40 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। एश्ले नर्स इस वनडे सीरीज में विकेट लेने के बाद अलग ही अंदाज में जश्न मनाते नजर आए हैं। उनका ये अंदाज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है और सोशल मीडिया में भी इसकी खूब चर्चा हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)

चयनकर्ताओं ने पहले ही दे दी थी टीम से बाहर करने की सूचना 

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने जाने के फैसले से फैंस हैरान रह गए। इससे ये सवाल उठने लगा कि क्या ये इस स्टार खिलाड़ी के टी20 करियर का अंत है? कइयों ने कहा कि धोनी को बाहर नहीं किया गया और शायद उन्हें इन दो सीरीज के लिए आराम दिया गया है? मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ये भी कहकर कि 'धोनी का टी20 करियर अभी खत्म' नहीं हुआ है, उम्मीद जगाने की कोशिश की, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये उनके टी20 करियर का अंत है। (पूरी खबर पढ़ें)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजएमएस धोनीएश्ले नर्सहॉकी इंडियामयंक अग्रवालजहीर खान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटमहेंद्र सिंह धोनी सीएसके के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे - मैथ्यू हेडन

क्रिकेटIPL 2024: एमएस धोनी के छक्के ने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाया, 110 मीटर लंबा सिक्स मारना सीएसके को भारी पड़ा

क्रिकेटIPL 2024 Points Table RCB vs CSK Update: लो जी 4 टीम कंफर्म, केकेआर, आरआर, एसआरएच और आरसीबी 21 मई से प्लेऑफ खेलेंगे, जानें अंक तालिका में 10 टीमों का हाल

क्रिकेटRCB VS CSK Score IPL 2024: आज शाम 7.30 बजे हाईवोल्टेज मैच, धोनी और विराट में आमना-सामना, हेड टू हेड में सीएसके भारी, जानें कहां देखें लाइव अपडेट

क्रिकेटIPL 2024: आरसीबी से हारकर भी सीएसके प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, जानें समीकरण

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा