Ind vs AUS: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में चयन पर उठाए सवाल, पूछा, 'वह टीम में क्यों हैं?'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल करने पर खड़े किए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 28, 2018 04:48 PM2018-10-28T16:48:36+5:302018-10-28T16:53:01+5:30

Rohit Sharma has not done well in test cricket then why he is in team, says Subramaniam Badrinath | Ind vs AUS: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के टेस्ट टीम में चयन पर उठाए सवाल, पूछा, 'वह टीम में क्यों हैं?'

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा के चयन पर उठाए सवाल

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा को शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। मयंक ने रणजी ट्रॉफी के 2017-18 के सीजन में सर्वाधिक 1160 रन बनाए थे जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था। मयंक को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें बिना मैच खिलाए ही टीम से बाहर कर दिया गया। 

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने चयनकर्ताओं के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा है, 'मैं इसे उनसे जोड़ सकता हूं। उनकी कोई गलती नहीं है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रन बना रहे हैं। उन्होंने अपनी जगह बनाई, एक भी मैच नहीं खेला और अब टीम से बाहर हैं। मैं चयनकर्ताओं से पूछना चाहूंगा कि प्रक्रिया क्या है? क्या ये सिर्फ उन्हें (मयंक अग्रवाल) इस बात की तसल्ली देना थी कि उन्हें टीम में चुन लिया गया है। वे यहां पर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।' 

वहीं सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में चुने जाने के फैसले की आलोचना की और कहा, 'हम सब जानते हैं कि उन्होंने (रोहित शर्मा) टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं किया है। फिर वह टीम में क्यों हैं? सफेद गेंद की क्रिकेट में वह अलग खिलाड़ी हैं, आप उन्हें उस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ ओपनर कह सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।' 

रोहित शर्मा को इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्हें हाल ही में विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।

वहीं मयंक अग्रवाल के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें भारत-ए के न्यूजीलैंड के आगामी दौरे की टीम में शामिल किया गया है, जिसमें कुछ और टेस्ट खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। 

Open in app