Sports Top Headlines: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आज होगा आगाज, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Updated: June 14, 2018 07:22 IST2018-06-14T07:22:45+5:302018-06-14T07:22:45+5:30

खेल की किन खबरों ने बुधवार (13 जून) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports news top headlines updates of 14th june 2018 | Sports Top Headlines: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आज होगा आगाज, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 14 जून: खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है। एक ओर जहां रूस में फीफा वर्ल्ड कप-2018 का आगाज होने जा रहा है वहीं, अफगानिस्तान टीम भी टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करेगी। अफगान टीम अपना पहला टेस्ट बेंगलुरु में भारत के खिलाफ खेलेगी। इस बीच 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है और मेजबानी करने वाले देशों की घोषणा हो गई है। 

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज

फुटबॉल के महासमर फीफा वर्ल्ड कप-2018 का आगाज आज रूस में होगा। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। मेजबान होने के कारण रूस को विश्व कप में बिना क्वॉलिफाई खेले ही जगह मिल गयी थी लेकिन फीफा की विश्व रैंकिंग में वह 70वें स्थान पर है जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से सबसे कम है। सऊदी अरब 67वें स्थान पर है। (पूरी खबर पढ़ें)

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट आज से

अफगानिस्तान आज अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। अफगान टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया का सामना करेगी। इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। अफगानिस्तान इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाला 12वां देश बन जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ऑफिशियल सॉन्ग हिट

फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' के आगाज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, इससे पहले विश्व कप के लिए ऑफिशियल सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है। 21वें विश्व कप के इस सॉन्ग को प्रसिद्ध डीजे और गीतकार डिप्लो ने बनाया है। वहीं इस गाने को अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट निक्की जैम और अल्बनियान सिंगर ईरा इस्तरेफी ने अपनी आवाज से सजाया है। (पूरी खबर पढ़ें) 

उत्तरी अमेरिका को फीफा वर्ल्ड कप-2026 की मेजबानी

फीफा वर्ल्ड 2026 का आयोजन उत्तरी अमेरिका में होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी दरअसल अमेरिका, मेक्सको और कनाडा को संयुक्त रूप से सौंपी गई है। रूस के मॉस्को में बुधवार को फीफा के सदस्यों ने वोटिंग के जरिए इसका चुनाव किया। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को संयुक्त रूप से 134 वोट मिले। वहीं मोरक्को को 65 वोट मिले। (पूरी खबर पढ़ें)

भारतीय महिला हॉकी टीम की हार

भारतीय महिला टीम की सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे स्पेन के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला था लेकिन स्पेन ने गोल करने के मौकों को अच्छी तरह से भुनाया। उसकी तरफ से लोला रियरा (48वें और 52वें मिनट) और बर्टा बोनास्त्रे (छठे मिनट) ने गोल किये। (पूरी खबर पढ़ें)

वर्ल्ड कप से पहले स्पेन के कोच की छुट्टी

फीफा वर्ल्ड कप-2018 के शुरू होने से ठीक पहले स्पेन ने अपने कोच जुलेन लोपेटेगुइ को बर्खास्त कर दिया है। बीबीसी के अनुसार जुलेन को एक दिन पहले ही जिनेदिन जिदान की जगह रियाल मेड्रिड ने अपना कोच नियुक्त किया था। स्पेन की टीम और फैंस के लिए ये बड़ा झटका है। फीफा वर्ल्ड कप-2018 में स्पेन को अपना पहला मैच शुक्रवार (15 जून) को पुर्तगाल के खिलाफ खेलना है। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news top headlines updates of 14th june 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे