फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान का हुआ ऐलान, रूस में वोटिंग से हुआ फैसला

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2018 04:45 PM2018-06-13T16:45:35+5:302018-06-13T16:47:03+5:30

अमेरिका ने आखिरी बार 1994 जबकि मेक्सिको ने 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

north america to host fifa world cup 2016 us canada and mexico wins the bid | फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान का हुआ ऐलान, रूस में वोटिंग से हुआ फैसला

FIFA World Cup

नई दिल्ली, 13 जून: फीफा वर्ल्ड 2026 का आयोजन उत्तरी अमेरिका में होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी दरअसल अमेरिका, मेक्सको और कनाडा को संयुक्त रूप से सौंपी गई है। रूस के मॉस्को में बुधवार को फीफा के सदस्यों ने वोटिंग के जरिए इसका चुनाव किया। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को संयुक्त रूप से 134 वोट मिले। वहीं मोरक्को को 65 वोट मिले। इस वोटिंग में दुनिया भर के 210 देशों ने हिस्सा लिया था।

अमेरिका ने आखिरी बार 1994 जबकि मेक्सिको ने 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। कनाडा ने कभी भी फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं की है।

बता दें कि 21वें वर्ल्ड कप की शुरुआत गुरुवार से रूस में हो रही है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है। फीफा वर्ल्ड कप-2018 टूर्नामेंट का पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच गुरुवार को खेला जाना है। (और पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप 2018: स्पेन के लिए बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले कोच बर्खास्त)

साल 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी और 34 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 80 मैच खेले जाएंगे। अमेरिका में इस वर्ल्ड कप 60 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे। कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच होंगे। फाइनल मैच मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा।

Web Title: north america to host fifa world cup 2016 us canada and mexico wins the bid

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे