लाइव न्यूज़ :

ISSF Shooting World Cup 2023: स्वर्ण पदक पर निशाना, तोमर ने किया कमाल, अंक तालिका में शीर्ष पर भारत, चार स्वर्ण सहित छह पदक झटके

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2023 9:15 PM

ISSF Shooting World Cup 2023: भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित छह पदक हासिल कर लिए हैं और उसने पदक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Open in App
ठळक मुद्दे22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल पर 16-2 से आसान जीत दर्ज की। रैंकिंग राउंड में 400 6.4 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। भारतीय निशानेबाज ने क्वालीफाइंग दौर में 588 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था।

ISSF Shooting World Cup 2023: ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा।

भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित छह पदक हासिल कर लिए हैं और उसने पदक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पिछले साल चांगवोन विश्वकप में भी स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल पर 16-2 से आसान जीत दर्ज की।

तोमर ने रैंकिंग राउंड में 400 6.4 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि शमिरल 407.9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे थे। इससे पहले भारतीय निशानेबाज ने क्वालीफाइंग दौर में 588 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय अखिल शेरोन ने क्वालिफिकेशन में 587 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।

तोमर ने अपनी स्पर्धा के बाद कहा,‘‘ मैं इस निशानेबाजी रेंज पर इससे पहले दो बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था इसलिए इस बार मैं पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध था।’’ तोमर ने क्वालीफिकेशन दौर में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में प्रत्येक में 20-20 शॉट लगाकर 588 अंकों के साथ अपने साथी शेरोन के साथ रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी।

भारत के इन दोनों खिलाड़ियों ने रैंकिंग राउंड में धीमी शुरुआत की। एक समय तोमर छठे और शेरोन आठवें स्थान पर चल रहे थे। इसके बाद हालांकि उन्होंने अपने खेल में सुधार किया। प्रोन पोजीशन के 10 शॉट के बाद शेरोन दूसरे जबकि तोमर पांचवें स्थान पर थे। लेकिन इसके बाद बदलाव हुआ और शेरोन पहले पांचवें और फिर बाद में सातवें स्थान पर खिसक कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

तोमर ने हालांकि दूसरा स्थान हासिल किया। तोमर और शमिरल के बीच स्वर्ण पदक के मुकाबले में शुरू में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। एक समय स्कोर 4-4 और फिर 6-6 से बराबरी पर था। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद बेहतरीन खेल दिखाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रिदम सांगवान ने क्वालीफिकेशन दौर में 589 अंक बनाकर रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी। रैंकिंग राउंड में हालांकि वह चौथे स्थान पर रही। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में भाग ले रही भारत के अन्य खिलाड़ियों में मनु भाकर और ईशा सिंह 571 और 570 के स्कोर के साथ क्रमश: 32वें और 34वें स्थान पर रहीं। 

 

टॅग्स :निशानेबाजीआईएसएसएफ वर्ल्ड कपदिल्लीहरियाणाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टHaryana Nuh Bus Fire: देर रात चलती बस में आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 घायल, 60 लोग सवार, मथुरा-वृंदावन से लौटकर होशियारपुर और लुधियाना जा रहे...

भारतDelhi Heatwave: नजफगढ़ में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार, सीजन का सबसे गर्म दिन, 21 मई तक राहत की संभावना नहीं

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट