चन्द्रगुप्त मौर्य को राजा बनाने वाले कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की नीतियां मनुष्य जीवन को सुधारने के बहुत काम आती है। अपने जीवन में किए गए विभिन्न अध्ययनों को विचारों के रूप में चाणक्य ने 'चाणक्य नीति' में समेटा है। ये नीतियां हमें जीवन को सफल बनाने में मदद करती हैं। स्वः सुधार के अलावा हमें कैसे लोगों से रिश्ते बनाने चाहिए और किनसे दूर रहना चाहिए, यह ज्ञान भी आपको इन नीतियों में मिल जाएगा। 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है और इस मौके पर चाणक्य नीति के इस महान भण्डार में से हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे दोस्त नहीं बनाने चाहिए।
व्यक्ति की जिन्दगी में कई सारे रिश्ते होते हैं। सबसे अधिक अहमियत वह खून के रिश्तों को देता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून का ना होते हुए भी बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है। लेकिन इस रिश्ते में खट्टास ना आए, इसके लिए आपको सही व्यक्ति का चयन करना चाहिए। चाणक्य बताते हैं कि आपको किस तरह के व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं:
इस फ्रेंडशिप डे दोस्त को करें खुश, जानें 10 तोहफे जो आपके बजट में आते हैं
1. ऐसा व्यक्ति जो हर बात पर केवल अपने बारे में सोचे और अपने स्वार्थ के लिए दूसरे का नुकसान भी कर दे, ऐसे व्यक्ति से दोस्ती ना करें2. ऐसा अव्यक्ति जो झूठ बोलने, चोरी करने, किसी भी तरह का गलत काम करने में संकोच ना करें ऐसे व्यक्ति से दोस्ती ना करें3. जो व्यक्ति रिश्तों का सम्मान करना ना जाना, ऐसे व्यक्ति से दोस्ती ना करें4. जिसमें उदारता का गुण ना हो, ऐसा व्यक्ति किसी की भी मित्रता के लायक नहीं होता है5. जो बेबाक होकर गलत काम करे और जिसमें लज्जा ना हो, ऐसे व्यक्ति से दोस्ती ना करें6. दूसरे के दुःख को देख जिसे दुःख ना हो, अब्ल्की दुखी व्यक्ति को देख जो उपहास करे, ऐसा व्यक्ति आपकी दोस्ती के काबिल नहीं7. जिसमें त्याग की भावना ना हो, ऐसे व्यक्ति से दूर रहें, इनके आगे दोस्ती का हाथ ना बढ़ाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!